कुर्मी समाज का नहीं कर सकेगा कोई अपमान : जयकरन
Ayodhya News - कुर्मी महाकुम्भ में समाज के सदस्यों ने एकजुटता दिखाई। आयोजक जयकरन वर्मा ने कहा कि राजनीतिक दलों को कुर्मी समाज को प्रतिनिधित्व देना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समाज विरोध करेगा। कार्यक्रम में 21...

भदरसा संवाददाता। कुर्मी समाज का अब कोई अपमान नहीं कर सकेगा। समाज को एक अंगुली दिखाने वालो के विरोध में हजारो कुर्मी के हाथ उठेंगे। राजनैतिक दलों को हिस्सेदारी देनी होगी, नहीं तो कुर्मी समाज अब जाग गया है। जो दल हिस्सेदारी नहीं देगा, उसका विरोध किया जाएगा। यह बात रविवार को पूरे काशीनाथ गांव में आयोजित कुर्मी महाकुम्भ को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा ने कही। विकास खण्ड मसौधा क्षेत्र स्थित हरीपुर जलालाबाद गांव के मजरे पूरे काशीनाथ गांव में कुर्मी बिरादरी का एक महाकुम्भ आयोजित हुआ। कुर्मी महाकुम्भ के सदस्य व भाजपा नेता योगेन्द्र वर्मा ने कहा कि अपने अधिकार और सम्मान के लिए आगे आकर लड़ना पड़ेगा, जिसमें हम आप के साथ है। सपा नेता अशोक वर्मा ने भी राजनीति में भागीदारी की वकालत करते हुए कुर्मी समाज के नेतृत्व की मांग किया। रालोद के अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने भी कुर्मी समाज को टिकट देने की बात करते हुए कहा कि अगर टिकट नहीं तो वोट नहीं।
रविवार को आयोजित कुर्मी महाकुम्भ की अध्यक्षता शिव प्रसाद पटेल तथा संचालन सपा नेता कृष्ण कुमार पटेल ने किया। कार्यक्रम को तारुन प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, बीकापुर प्रमुख दिनेश वर्मा, पूरा के पूर्व प्रमुख स्वामी नाथ वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, अजय कुमार, राजू वर्मा, रालोद नेता राम शंकर वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, रामजी वर्मा, डॉ देश दीपक वर्मा, विकास वर्मा, राजेन्द्र वर्मा ,प्रधान अनूप वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, जगजीवन पटेल, लीलावती वर्मा, हेमलता वर्मा, घनश्याम वर्मा, कुलदीप वर्मा ,संदीप वर्मा ,विजय वर्मा, दिग्विजय पटेल, रामशिला वर्मा, दीपक मल्ल, सत्रोहन वर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कुर्मी बिरादरी के 21 लोगो को किया सम्मानित
- कुर्मी बिरादरी के आयोजित महाकुम्भ के दौरान विभिन्न क्षेत्रो में अलग- अलग कार्य करने वाले 21 लोगो को सम्मानित किया गया। जिसमे चिकित्सा से डॉ आरपी वर्मा, पत्रकारिता से रमेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, राम अंजोर वर्मा, पीसीएस भूपेन्द्र वर्मा, सेवानिवृत्त पीसीएस इन्दुभूषण वर्मा, राजनीति से पूर्व एमएलसी तिलक राम वर्मा, शिक्षा से सेवानिवृत परमेश्वर दीन वर्मा, सामाजिक क्षेत्र से राम भरोस वर्मा, किसान राकेश वर्मा, 48 बार रक्दान करने वाले मुकेश वर्मा सहित 21 लोगो को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।