अयोध्या-नेपाल मे फंसे श्रद्धालुओं के घर वापस आने का सिलसिला शुरू
Ayodhya News - कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की वापसी शुरू हो गई है। नेपाल में फंसे तीन श्रद्धालु शुक्रवार को घर वापस आए, जबकि छह श्रद्धालु अभी भी हुम्ला जिले के सिमीकोट में चार्टर्ड प्लेन में खराबी के...

अयोध्या,संवाददाता। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये श्रद्धालुओं के वापस आने का सिलसिला शुरू हो गया है। नेपाल मे फंसे तीन श्रद्धालु नेपाल मे हो रहे उपद्रव के थमने के बाद शुक्रवार को सकुशल घर वापस पहुंच गए हैं। वहीं नेपाल मे फंसे शेष छह श्रद्धालु अभी भी नेपाल के हुम्ला जिले के सिमीकोट में चार्टर्ड प्लेन मे खराबी आने के कारण फंसे हुए हैं। उनके सुरक्षित घर वापसी की प्रतीक्षा की जा रही है। अयोध्या के नौ श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे। कैलाश मानसरोवर से वापस लौटते समय नेपाल मे नेपाली सरकार के द्वारा सोशल मीडिया के बैन करने के फैसले के बाद नेपाल मे बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे।
नेपाल मे दंगे भड़कने की वजह से दंगाई लोगों द्वारा निजी संपत्तियों सहित सरकारी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया गया। जिसे देखते हुए नेपाल मे आने व जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया जिससे कई श्रद्धालु नेपाल मे ही फंस गये थे। नेपाल मे फंसे होने की सूचना मिलते ही परिजनों सहित शुभचितंकों व जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से श्रद्धालुओं को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई थी। शुक्रवार को सकुशल घर वापस आने वाले श्रद्धालुओं मे सुशील राजपाल,विकास गुप्ता और अनूप सिंह शामिल हैं। वहीं अन्य श्रद्धालु अभी भी चार्टर्ड प्लेन मे खराबी आने के कारण नेपाल के हुम्ला जिले के सिमीकोट मे फंसे हुए हैं जिनके सकुशल घर वापसी के लिए परिजनों व शुभचितंको द्वारा प्रार्थना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




