
ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश लबालब हुए खेत
संक्षेप: Ayodhya News - अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिसमें सोहावल के पिरखौली में 76.4 मिमी और कुमारगंज में 73.2 मिमी बरसात दर्ज की गई। नवरात्र के दौरान बारिश की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को बारिश...
अयोध्या, संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने सबसे ज्यादा सोहावल के पिरखौली में 76.4 मिमी इसके बाद कुमारगंज में 73.2 मिमी बरसात होने की जानकारी दी है। इसी के साथ इस नवरात्र के दिनों में बारिश होने की प्रबल संभावना भी जताई है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश हुई। हालांकि पानी केवल ग्रामीण इलाकों में ही गिरा शहर का ज्यादातर क्षेत्र इससे अछूता रहा। अयोध्या कैंट (फैजाबाद) में सुबह कुछ देर के लिए पानी बरसा लेकिन रामधाम में हल्की बूंदाबांदी ही हुई, दिन भर बादल घेरे है। ठंडी हवाएं तन और मन को आनंदित करती रही।
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की देर रात को भी पानी गिरा और दूसरे दिन सुबह नौ बजने के साथ तेज बरसात शुरू हो गई जो एक घण्टे लगातार चली। देखते- देखते खेत लबालब हो गए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




