Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsHeavy Rainfall in Ayodhya s Rural Areas 76 4 mm Recorded
ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश लबालब हुए खेत

ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश लबालब हुए खेत

संक्षेप: Ayodhya News - अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिसमें सोहावल के पिरखौली में 76.4 मिमी और कुमारगंज में 73.2 मिमी बरसात दर्ज की गई। नवरात्र के दौरान बारिश की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को बारिश...

Wed, 17 Sep 2025 01:02 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अयोध्या
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने सबसे ज्यादा सोहावल के पिरखौली में 76.4 मिमी इसके बाद कुमारगंज में 73.2 मिमी बरसात होने की जानकारी दी है। इसी के साथ इस नवरात्र के दिनों में बारिश होने की प्रबल संभावना भी जताई है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश हुई। हालांकि पानी केवल ग्रामीण इलाकों में ही गिरा शहर का ज्यादातर क्षेत्र इससे अछूता रहा। अयोध्या कैंट (फैजाबाद) में सुबह कुछ देर के लिए पानी बरसा लेकिन रामधाम में हल्की बूंदाबांदी ही हुई, दिन भर बादल घेरे है। ठंडी हवाएं तन और मन को आनंदित करती रही।

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की देर रात को भी पानी गिरा और दूसरे दिन सुबह नौ बजने के साथ तेज बरसात शुरू हो गई जो एक घण्टे लगातार चली। देखते- देखते खेत लबालब हो गए।