
अयोध्या-स्कूलों तक नहीं पहुँची किताबें,नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़
संक्षेप: Ayodhya News - तारुन में परिषदीय स्कूलों में निःशुल्क किताबें नहीं पहुंचाई जा रही हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा सत्र का आधा समय बीत चुका है, लेकिन केवल एक किताब कक्षा चार के लिए उपलब्ध है।...
तारुन, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र तारुन अंतर्गत परिषदीय स्कूलों तक निःशुल्क किताबें जिम्मेदारों द्वारा न पहुँचाकर नौनिहालों के भविष्य साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि शिक्षा सत्र का करीब आधा सत्र बीतने को है। सरकार परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराने का दावा कर रही है परन्तु हकीकत दावे की पोल खोल रही है। आज भी बीआरसी पर कुछ किताबें डंप है। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री प्रवेश कुमार ने बताया कि कक्षा चार की महज एक किताब विद्यालय तक पहुंची है जबकि अन्य कक्षाओं की महज आधी किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी है।

ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से मांग किया है कि किताबें बच्चों तक पहुंचाई जाए जिससे पठन-पाठन बाधित न हो।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




