पीड़ित किसानों से मिले पूर्व मंत्री, सुनीं समस्या
अयोध्या के सदर सदर क्षेत्र में प्रस्तावित नई रेलवे लाइन के निर्माण से प्रभावित किसानों से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने मुलाकात की। किसानों ने बताया कि रेलवे लाइन की दिशा बदलने से सैकड़ों घर...
अयोध्या। सदर सदर क्षेत्र के मांझा बरहटा तथा ग्राम वासुपुर सिरसा उर्फ जयसिंहपुर में प्रस्तावित नई रेलवे लाइन के निर्माण (प्रस्तावित) से प्रभावित किसानों से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने किसानों की व्यथा सुनीं और रेल मंत्री से निराकरण की मांग की। किसानों ने बताया कि प्रस्तावित नई बड़ी रेल लाइन पूर्व में दूसरी तरफ से जा रही थी, लेकिन जानबूझकर रेलवे लाइन को बदला जा रहा है। किसानों ने बताया कि अब सैकड़ों घर टूटने की कगार पर हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, संजय सिंह, मंजीत यादव, जगन्नाथ यादव, रमेश यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, शहबाज लकी व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।