Former Goa CM Laxmikant Parsekar Visits Ayodhya for Worship and Praise of Ram Mandir राम लला के दर्शन कर धन्य हो गया: पारसेरकर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFormer Goa CM Laxmikant Parsekar Visits Ayodhya for Worship and Praise of Ram Mandir

राम लला के दर्शन कर धन्य हो गया: पारसेरकर

Ayodhya News - गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी, राम लला और कनक भवन में दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि राम लला हमारे श्रद्धा का स्थान है और उन्होंने पहले भी कार सेवा की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 26 Dec 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on
राम लला के दर्शन कर धन्य हो गया: पारसेरकर

गोवा के पूर्व मुख्य मंत्री लक्ष्मीकांत पार सेरकर ने अयोध्या में किया दर्शन पूजन कहा पहले भी दो बार कर चुका हूं कार सेवा

अयोध्या।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर गुरुवार को अयोध्या पहुंचे।उन्होंने हनुमानगढ़ी ,राम लला और कनक भवन में दर्शन पूजन, किया। सुबह 6:30 बजे उन्होंने श्रृंगार आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा राम लला हमारे श्रद्धा का स्थान है। मैं दो बार पहले भी कार सेवा करने आ चुका हूं अयोध्या। मंदिर बनाना उद्देश्य था हमें नहीं पता था कि मंदिर इतनी जल्दी बन जाएगा, लेकिन अब रामलला का भव्य मंदिर बन गया है। मोदी जी के कार्यकाल में रामलला का मंदिर बना है हमें आनंद है और अभिमान है। राम मंदिर बन गया है लेकिन वहां परिसर में अभी तेजी के साथ बहुत सारा निर्माण कार्य चल रहा है, दो-तीन सालों में पूर्ण रूप से अयोध्या बदल जाएगी। किसी भी राजनीतिक बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यह मेरी धार्मिक यात्रा है ,मैं प्रभु श्री राम का दर्शन करने आया हूं इसलिए मुझे उस विवाद में नहीं जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।