बिजली के शार्ट सर्किट से दो आशियाने हुए खाक
अयोध्या में दीपावली की रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्राम बहांपुर में सर्वेश कुमार के घर और ग्राम कुम्हारन में...
अयोध्या, संवाददाता। दीपावली की रात जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता रहा है। आग लगने के कारण दोनों ही घरों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। लाखों की क्षति का अनुमान लगाया गया है। बाबा बाजार संवाददाता के अनुसार बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बहांपुर मजरे भवानीपुर में बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने से एक घर में रखी हजारों रूपये की गृहस्थी जल कर राख हो गई। गुरुवार की शाम को गांव के सर्वेश कुमार पुत्र रामदेव के घर में अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगने के कारण कमरे में रखा बेड अलमारी, कपड़े तथा नगदी व अन्य गृहस्थी जल कर राख हो गई। हल्ला गोहार सुनकर आये ग्रामीणों मे काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। प्रधान प्रतिनिधि सतन तिवारी ने अग्निकांड की सूचना हल्का लेखपाल दीपचंद यादव को दी। लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर आग लगने से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपने की बात बताई। ग्राम प्रधान ने पीड़ित के घर पहुंच कर कपड़े तथा राशन की व्यवस्था कराई।
कोंछाबाजार संवाददाता के अनुसार बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा के मजरे कुम्हारन बका पुरवा निवासी हरीराम प्रजापति पुत्र रामबली प्रजापति के आवास में बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। शनिवार दीपावली की रात में ही बिजली द्वारा शार्ट सर्किट होने से घर में पड़े काफी सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में केवल काटकर आग पर काबू पाया गया। घर में रखा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कपड़े व जेवर और एक हजार रुपये की नकदी सहित जरूरी गृहस्थी के सामान खाक हो गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर तहसील भेज दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।