Farmers Protest in Ayodhya Over Land Measurement Issues Warn of Movement किसान यूनियन ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFarmers Protest in Ayodhya Over Land Measurement Issues Warn of Movement

किसान यूनियन ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

Ayodhya News - अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने आरोप लगाया कि लेखपाल और कानूनगो एक ही जमीन की कई बार पैमाइश कर रहे हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 12 Sep 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
किसान यूनियन ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

अयोध्या। जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने कहा कि जमीन की पैमाइश के नाम पर लेखपाल और कानूनगो द्वारा एक ही जमीन की 15-15 बार पैमाइश की जा रही है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर पहले भी जिलाधिकारी से भी वार्ता की थी, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी ने बातचीत की और समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में जिला संयोजक डॉ हजारीलाल चौरसिया, प्रदेश सचिव राम वर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ रामजन्म वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष रामजन्म यादव सहित बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।