Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsElectrical Engineer Inspects Rudauili Power Substation Ensures Cleanliness and Power Supply for Festivals
अधीक्षण अभियंता ने विद्युत उप केंद्र का किया निरीक्षण

अधीक्षण अभियंता ने विद्युत उप केंद्र का किया निरीक्षण

संक्षेप: Ayodhya News - रुदौली में अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रदीप वर्मा ने विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जल भराव दूर करने और सफाई के निर्देश दिए। नए फीडरों के पैनल बारिश में भीगने पर फटकार लगाई और दुर्गा पूजा...

Tue, 16 Sep 2025 01:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अयोध्या
share Share
Follow Us on

रुदौली। अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रदीप वर्मा ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र रुदौली का निरीक्षण किया। उपकेंद्र के यार्ड में जल भराव दूर कराने और सफाई के निर्देश अवर अभियंता को दिए। निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र के यार्ड के बगल छह माह पहले से आए करोड़ों रुपए की लागत के नए फीडरों के नए पैनल बारिश में खुले भीगने और पुराने मैटेरियल इधर उधर पड़े होने पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार,अवर अभियंता अमर दीप श्रीवास्तव को फटकार लगाई। उन्होंने विद्युत आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार करने के निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए निर्वाध विद्युत सप्लाई की तैयारी पहले से ही करने के लिए निर्देशित किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता विनय सोनी मौजूद रहे।