Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsElectric Workers Protest Against Privatization in Ayodhya Continues for 111 Days
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का धरना जारी
Ayodhya News - अयोध्या में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। यह धरना पिछले 111 दिनों से चल रहा है, जिसमें निजीकरण के खिलाफ आंदोलन जारी है। विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 19 March 2025 12:44 AM

अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में निजीकरण के खिलाफ चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। समिति के जिला संयोजक रघुवंश मिश्र ने बताया कि यह धारणा विगत 111 दिन से चल रहा है। विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष जय गोविंद बबलू ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर अजय सोनकर सहित सभी विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में सभा की। साथ ही निविदा संविदा कर्मचारियों का वेतन माह फरवरी का नही मिलने पर विरोध जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।