पति ने पत्नी को पीटा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बीकापुर में एक पत्नी ने पति और एक अन्य महिला पर उसके भूमि रजिस्ट्री के प्रयास का विरोध करने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। महिला ने शिकायत में कहा कि पति उसे मारता है और घर में खर्च नहीं देता। पुलिस...
बीकापुर। भूमि की रजिस्ट्री करने के प्रयास का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति तथा एक अन्य महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ माफी निवासी मीना पत्नी प्रेम नारायण द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि उसका पति उसको मारता पीटता है। घर भी हफ्ते में एक-दो दिन रहता है। कोई खर्चा भी नहीं देता है। 24 सितंबर को उनका पति रजिस्ट्री ऑफिस में एक दूसरी महिला के साथ जमीन लिखाने आया था। उन्होंने विरोध किया तो विपक्षी प्रेम नारायन व पति के साथ मौजूद महिला ने उन्हें काफी मारा पीटा व गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। उनके पति उन्हें और बच्चों को घर से निकलने की भी धमकी देता है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।