अयोध्या-बच्चों की बुनियादी शिक्षा करें मजबूत: बीएसए
Ayodhya News - बीकापुर में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के चौथे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश पाण्डेय ने निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से नामांकन में कमी और बच्चों के ठहराव के उपायों पर चर्चा की। बीएसए ने नई...

बीकापुर,संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र बीकापुर में चल रहे एफएलएन ‘बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के चौथे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश पाण्डेय ने निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों से विद्यालयों में घटते हुए नामांकन के विषय में जानकारी ली और बच्चों के विद्यालय में ठहराव के उपाय से संबंधित सुझाव भी मांगा। बीएसए ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया और बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से नई शिक्षण विधियों को समझ कर अपने विद्यालयों में बच्चों को बुनियादी शिक्षा को मजबूत करके साक्षर बनाने पर जोर देने की बात कही।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बीकापुर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में चल रहा है। इसमे पचास पचास के दो बैच में सौ शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व तीन चक्र के प्रशिक्षण में ब्लॉक के डेढ़ सौ शिक्षामित्र और डेढ़ सौ शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। शिक्षकों को प्रशिक्षण एआरपी गौतम तिवारी,हरिओम सिंह,शिव प्रताप सिंह,सदाशिव मौर्य और दंगल सिंह प्रदान कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




