Dipanshi Singh Wins Gold in Long Jump at All India Inter-University Athletics Championship अवध विवि की दीपांशी ने लम्बी कूद में जीता गोल्ड, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDipanshi Singh Wins Gold in Long Jump at All India Inter-University Athletics Championship

अवध विवि की दीपांशी ने लम्बी कूद में जीता गोल्ड

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ी दीपांशी सिंह ने भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया एथलेटिक्स इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में 6.15 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता। इस प्रदर्शन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 29 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on
अवध विवि की दीपांशी ने लम्बी कूद में जीता गोल्ड

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ी दीपांशी सिंह ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस में आयोजित ऑल इंडिया एथलेटिक्स इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लम्बी कूद स्पर्धा में 6.15 मीटर की छलांग लगाकर प्रथम स्थान के साथ विश्वविद्यालय को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इसी के साथ दीपांशी ने खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन में टीम मैनेजर डॉ. सतीश श्रीवास्तव एवं कोच नीरज पटेल रहे। इस प्रतियोगिता में दीपांशी सिंह के शानदार खेल प्रदर्शन व गोल्ड जीतने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कमी नही है। यह खिलाड़ी के खेल के प्र्रति समर्पण एवं परिश्रम का परिणाम रहा है कि खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरी बार गोल्ड जीता है। इन खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इन्हें विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने महिला खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया। क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति के मार्ग दर्शन में खिलाड़ी अच्छा खेल प्रदर्शन कर रहे है। अभी और मेडल जीतने की उम्मीद है। दूसरी ओर राम नेवाज पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ. मनीष सिंह ने खिलाड़ी दीपांशी सिंह के गोल्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी महाविद्यालय की बीए छात्रा है। राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।