Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याCTET Exam 2024 Conducted Peacefully in Ayodhya with 15 Absenteeism

15 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी सीटेट परीक्षा

अयोध्या में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा 2024 शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 15 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 14 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित सीटेट परीक्षा 2024 जिले में पहले दिन शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। जिले के 18 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित परीक्षा में करीब 15 प्रतिशत अभ्यर्भियों ने परीक्षा में प्रतिभाग नहीं किया। किसी भी केन्द्र से किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। सीटेट परीक्षा के नोडल विद्यालय अवध इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार गुप्त ने बताया कि 18 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया है। शनिवार को सुबह 9.30 से 12 बजे तक और अपराह्न 2.30 से पांच बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में आठ हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 1050 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 7946 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 845 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि रविवार को भी 18 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। यह परीक्षा केवल एक पाली में होगी जिसमें करीब आठ हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। किसी भी केन्द्र पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें