कोर्ट के आदेश पर चार के विरुद्ध हत्या के प्रयास और लूट का केस
Ayodhya News - अमानीगंज के धरौली गांव में आनंद कुमार दुबे ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। 27 जुलाई को दुबे ने चंद्र मोहन श्रीवास्तव के निर्माणाधीन मकान के पास जाकर पिटाई की...

अमानीगंज,संवाददाता। खंडासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी आनंद कुमार दुबे के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश के बाद चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, गला दबाकर हत्या करने के प्रयास और लूट का केस दर्ज किया गया है। इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष के दर्ज कराए गए हत्या के प्रयास के केस में वादी जेल में निरुद्ध है। आनंद कुमार दुबे ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 27 जुलाई की रात दस बजे वह अपनी दुकान बंद करके विपक्षी चंद्र मोहन श्रीवास्तव के घर के पास बन रहे नए मकान की कार्य प्रगति देखने के लिए गया।
जहां पर चंद्रमोहन श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी, अरविंद पांडे, पंकज मिश्रा एक राय व संगठित होकर चंद्र मोहन के मकान में बैठे थे, यह जैसे वहां पंहुचे विपक्षी ने मिट्टी पटाई करने से मना किया और कहा पैसा ले लो मकान मुझे दे दो। जब इन्होंने ने इनकार किया तो विपक्षी ने लात घुसे व डंडों से बेहोश होने तक पिटाई की। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी लेकिन प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर खंडासा पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट लूट और हत्या के प्रयास का केस पंजीकृत किया है। वहीं इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष के दर्ज कराए गए मुकदमे में वादी आनंद कुमार दुबे जेल में निरुद्ध है। दूसरे पक्ष के भानु प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने बुजुर्ग पूर्व प्रधान पिता चंद्र मोहन श्रीवास्तव का गला दबाकर हत्या किए जाने के प्रयास का केस दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




