Concerns Over Uneven Rainfall in Ayodhya Environmental Imbalance Blamed अयोध्या-बारिश से कम नहीं हुआ तापमान, धूप से उमस में हुआ इजाफा, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsConcerns Over Uneven Rainfall in Ayodhya Environmental Imbalance Blamed

अयोध्या-बारिश से कम नहीं हुआ तापमान, धूप से उमस में हुआ इजाफा

Ayodhya News - अयोध्या में समान बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण मौसम वैज्ञानिक चिंतित हैं। पर्यावरण असंतुलन को बारिश की कमी का मुख्य कारण माना जा रहा है। जिले में कुछ क्षेत्रों में ही बारिश हुई है, जबकि शहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 24 June 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या-बारिश से कम नहीं हुआ तापमान, धूप से उमस में हुआ इजाफा

अयोध्या, संवाददाता। जिले में एक समान बारिश नहीं हो रही है खंड वर्षा को लेकर मौसम वैज्ञानिक चिंतित हैं। मौसम प्रणाली ठीक ना होने के पीछे पर्यावरण असंतुलन मुख्य कारण माना जा रहा है। अभी तक जिले में एक समान बारिश नही हुई है। बुधवार देर शाम जिले के मवई, पटरंगा और अमानीगंज में ही बारिश हुई जबकि शहरी क्षेत्र में सुबह भोर में कुछ समय के लिए हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में 17.8 मिमी बारिश दर्ज की है। मंगलवार को देश के कई प्रदेशों के मौसम वैज्ञानिकों की ऑनलाइन मीटिंग प्रस्तावित है। जिसमें सभी वर्तमान मौसम के हालात पर जानकारी साझा करेंगे।

एक जगह पर बारिश और कुछ किलोमीटर के फासले पर पानी की कुछ बूंद भी नही गिर रही है। सोमवार को जिले भर में बादलों ने घेरा लेकिन पानी कहीं- कहीं गिरा वो भी ज्यादा मात्रा में नही। मौसम की बेरुखी को लेकर किसान किसान भी निराश हैं। आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा बताते हैं कि पहले आठ हजार से लेकर बारह हजार फिट मोटाई तक के बादल होते थे, जो कई सौ मीटर तक फैले होते हैं। जिनसे एक समान लगातार बारिश होती थी। अब यह ज्यादातर जगहों पर बनना ही बंद हो गए हैं। इसी लिए मौसम विभाग को बारिश होने निश्चित आंकड़े मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।