नगर पंचायत बीकापुर में दो लोगों ने किया सभासद पद के लिए नामांकन
Ayodhya News - बीकापुर के वार्ड संख्या तीन में अनुसूचित महिला जाति की आरक्षित सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। मंगलवार को दो महिला उम्मीदवारों गायत्री देवी और अंकिता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम वापसी 19 अप्रैल...

बीकापुर, संवाददाता। नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड संख्या तीन तेंदुआ माफी में वार्ड सभासद पद के लिए रिक्त हुई अनुसूचित महिला जाति की आरक्षित सीट पर हो रहे उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन मगलवार को दो आवेदको ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उपचुनाव में 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन प्रक्रिया का समय निर्धारित था। मंगलवार को दो अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवारों ने एक एक सेट में अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार गायत्री देवी पत्नी श्रीनाथ ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, अभिषेक गुप्ता, भरत श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे। आखिरी क्षण में निर्दल उम्मीदवार अंकिता पत्नी दिलीप कुमार ने भी एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन निर्धारित समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक दो उम्मीदरो गायत्री और अंकिता ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। बताया की 19 अप्रैल को नाम वापसी और 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जएगा। वहीं दो मई को मतदान और पांच मई को मतगणना तथा चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। बताया कि निर्वाचित हुई सभासद राधा कनौजिया की तीन महीन पूर्व बीमारी के कारण मौत हो जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।