Ayodhya Unveils Sita Mata Ki Khoj Mirror Image Center to Enhance Pilgrimage Experience श्रद्धालुओं को मिली मिरर इमेज की सौगात, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Unveils Sita Mata Ki Khoj Mirror Image Center to Enhance Pilgrimage Experience

श्रद्धालुओं को मिली मिरर इमेज की सौगात

Ayodhya News - अयोध्या नगर निगम ने दिसंबर 2024 में 'सीता माता की खोज' मिरर इमेज केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र का निर्माण 380 लाख रुपए की लागत से हुआ है, जिससे श्रद्धालु सीता माता की खोज का अनुभव कर सकेंगे। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 26 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं को मिली मिरर इमेज की सौगात

अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम अयोध्या द्वारा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं एवं नगर वासियों को दिसम्बर 2024 को रामायण कालीन इतिहास पर आधारित ‘सीता माता की खोज मिरर इमेज की सौगात प्रदान की गयी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा बुधवार को जलकल परिसर अमानीगंज में निर्मित मिरर इमेज केंद्र (सीता माता की खोज) का शुभारंभ किया गया। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत मिरर इमेज (सीता माता की खोज) का निर्माण 380 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। इसमें श्रद्धालुगण सीता माता की खोज के रोमांच का अनुभव प्राप्त करेंगे। इसके साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में साकेत नगर वार्ड अन्तर्गत अमानीगंज में निर्मित पार्क का नामकरण भी अटल पार्क के नाम से किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं महापौर गिरीश पति त्रिपाठी मौजूद रहे। माननीयों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण /भूमि पूजन करते हुए पार्क का नामकरण अटल पार्क के नाम किया गया। इस मौके पर निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। माननीय महापौर जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरान्त श्रद्धालुगण की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु तीर्थाटन के साथ साथ पर्यटन का भी आनन्द प्राप्त कर सके। इस उद्देश्य से मिरर इमेज (सीता माता की खोज) केन्द्र का निर्माण कराया गया है। इस केन्द्र पर आमजन/श्रद्धालुगण सीता माता की खोज के रोमांच का आनन्द प्राप्त करेंगे। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अयोध्या में नागरिकों को सुविधाओं के विकास के साथ साथ पर्यटन के प्रोत्साहन के दिशा में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। यह परियोजना श्रद्धालुगण के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला, अनिल सिंह, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे, पार्षद जय नारायण सिंह, संतोष सिंह ,विजेंद्र सिंह, सौरभ सिंह राजपूत, राजेश गौड़, विशाल पाल, दीप कुमार गुप्त, अनूप कुमार श्रीवास्तव,पार्षद प्रतिनिधि किशन मौर्य, मंसूर अहमद मौजूद रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।