कंटेनर से 26 गोवंश बरामद,दो हिरासत में
Ayodhya News - अयोध्या पुलिस ने लखनऊ हाइवे पर एक कंटेनर से 26 गोवंश बरामद किए हैं। चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। गोवंश को बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में...

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने लखनऊ हाइवे पर एक कंटेनर से 26 गोवंश को बरामद किया है। कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया,लेकिन इस पर सवार दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया कि प्रदेश के पश्चिमी जिले मैनपुरी से एक बंद कंटेनर में 26 बैलों को बिहार ले जाया जा रहा था। मामले की जानकारी पर अयोध्या के एक समाजसेवी ने कोतवाली क्षेत्र में बंद कंटेनर ट्रक को रोकवाया और पुछताछ की तो उसका चालक मौके से खिसक गया। इसके बाद अयोध्या पुलिस को बुला मामला हवाले कर दिया गया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि बूथ नंबर चार के पास से एक कंटेनर ट्रक में 26 गोवंश मिले हैं। जिनको बैसिंह गौशाला भेजवाया गया है तथा अयोध्या कोतवाली पुलिस ने कंटेनर ट्रक और उस पर सवार दो युवकों को अपने कब्जे में लिया है। पूछताछ के साथ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।