Ayodhya Police Conducts Extensive New Year Security Checks नववर्ष को लेकर चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Police Conducts Extensive New Year Security Checks

नववर्ष को लेकर चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान

Ayodhya News - अयोध्या में नववर्ष के अवसर पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। SSP राजकरन नैय्यर ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
नववर्ष को लेकर चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान

अयोध्या, संवाददाता। नववर्ष को लेकर जनपद में पुलिस की विभिन्न टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का पैदल गस्त के माध्यम से निरीक्षण किया। रविवार को एसएसपी ने पुलिस बल के साथ नववर्ष को लेकर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, रामपथ समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व यातायात बनाए रखने के व्यवस्थाओं की समीक्षा की। विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नववर्ष को लेकर जनपद में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहन, बिना नम्बर प्लेट चलने वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।