नववर्ष को लेकर चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
Ayodhya News - अयोध्या में नववर्ष के अवसर पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। SSP राजकरन नैय्यर ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए...

अयोध्या, संवाददाता। नववर्ष को लेकर जनपद में पुलिस की विभिन्न टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का पैदल गस्त के माध्यम से निरीक्षण किया। रविवार को एसएसपी ने पुलिस बल के साथ नववर्ष को लेकर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, रामपथ समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व यातायात बनाए रखने के व्यवस्थाओं की समीक्षा की। विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नववर्ष को लेकर जनपद में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहन, बिना नम्बर प्लेट चलने वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।