जिला जज से वार्ता के बाद टला अयोध्या कोतवाली का घेराव
Ayodhya News - अयोध्या में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिवक्ता आलोक सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अधिवक्ता संघ ने जिला जज से वार्ता के बाद कोतवाली का घेराव स्थगित कर दिया। व्यापारियों ने एसएसपी से मिलकर...

अयोध्या, संवाददाता। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विजयदश्मी को अधिवक्ता आलोक सिंह पर अयोध्या कोतवाली के रामघाट चौराहे के पास हुए जानलेवा हमले के मामले में अधिवक्ता संघ का सोमवार को प्रस्तावित कोतवाली का घेराव जनपद न्यायधीश से वार्ता के बाद स्थगित हो गया। इस आशय की घोषणा जिला जज से वार्ता को गए प्रतिनिधिमंडल ने संघ की बैठक में की। उधर प्रकरण में निष्पक्ष और पारदर्शी विवेचना के लिए व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। एसएसपी ने निष्पक्ष विवेचना का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता संघ के विरोध और घेराव को लेकर जिला जज रणंजय वर्मा ने वार्ता के लिए बार एसोसिएशन को पत्र लिखा था।
जिसके बाद सोमवर को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रिय नाथ सिंह,कृपाल चंद्र खरे,सईद खान,राम शंकर यादव आदि ने वार्ता की। वार्ता में घटना से जुडी यथास्थिति को समक्ष रखा गया और वकीलों ने अपनी बात रखी। इसके बाद अधिवक्ता संघ की बैठक में जिला जज से हुई वार्ता और उनकी एसएसपी से वार्ता में कोतवाल के खिलाफ मिले कार्रवाई के आश्वासन को रखा गया। फिर संघ अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने आंदोलन को 22 अक्टूबर तक स्थगित करने की घोषणा की। उधर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की और मांग पत्र दिया। व्यापारियों ने कहा कि मामले में होटल व्यवसायी अनूप गुप्त को साजिश कर्ता के रूप में आरोपित किया गया है। जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष विवेचना कराई जाए और किसी निर्दोष को न फंसने दिया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से विवेचना कराई जा रही है और किसी बेगुनाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। जो दोषी पाया जाएगा,उसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधमंडल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त,अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्त समेत अन्य शामिल रहे। ---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




