Ayodhya Hospital Prepares for Cold Weather Blankets and Heaters for Patients मरीजों को आवश्यकतानुसार चार कम्बल तक देने का निर्देश, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Hospital Prepares for Cold Weather Blankets and Heaters for Patients

मरीजों को आवश्यकतानुसार चार कम्बल तक देने का निर्देश

Ayodhya News - अयोध्या के जिला अस्पताल ने ठंड बढ़ने की संभावना को देखते हुए मरीजों को चार कम्बल देने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के वार्डों को गर्म रखने के लिए रूम हीटर भी लगाए जाएंगे। अधीक्षक डा. विपिन वर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 29 Dec 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on
मरीजों को आवश्यकतानुसार चार कम्बल तक देने का निर्देश

अयोध्या, संवाददाता। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की सम्भावना को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन एक्टिव हो गया है। मरीजों को आवश्यकतानुसार चार कम्बल तक देने के निर्देश दिए गये है। अस्पताल के वार्डो को गर्म रखने के लिए रूम हीटर लगाए जाएंगे। जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. विपिन वर्मा ने बताया कि ठंड बढ़ने की सम्भावना को लेकर जिला अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया गया। कमियों की समीक्षा की गई। टूटी खिड़कियां समेत जहां भी कमी नजर आयी, उसे तुरंत दूर करने के लिए कहा गया। ठंड बढ़ने को लेकर अस्पताल के पास पर्याप्त कम्बल है। मरीजों को आश्यकतानुसार चार कम्बल तक देने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि रोजाना निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी की समीक्षा की जाती है। एक मरीज एक तीमारदार व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। दिन में भी अस्पताल में तीमारदारो को भीड़ न लगाने को लेकर जागरुक किया जाता है। दूर से आने वाले तीमारदारों के रुकने के लिए रैन बसेरे में ठंड को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई है। यहां सुरक्षाकर्मियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाती है। जिससे किसी भी तीमारदार को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ भोजन वितरण करने वालों को गर्म भोजन देने के साथ हाथ में ग्लब्स व सिर पर टोपी लगाने का निर्देश दिया गया है। वार्डो में आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार रुम हीटर लगाएं जाएंगे। जिससे ठंड का असर वार्डो में कम से कम हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।