गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूरा न करने वाले सीएचसी अधीक्षकों को दिया चेतावनी
Ayodhya News - अयोध्या में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने गोल्डन कार्ड के लक्ष्य को पूरा न करने पर चेतावनी दी और टेली कंसल्टेंसी सेवाओं...

अयोध्या, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के विविध कार्यक्रमों की समीक्षा किया। इस दौरान गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूरा न करने वाले सम्बंधित अधिकारियों व सीएचसी अधीक्षको को चेतावनी देते हुए सीडीओ ने निर्देश दिया कि अधीक्षक अपने आयुष्मान डाटा आपरेटर से लक्ष्य के अनुरुप कार्ड बनवाए। बैठक में सीडीओ ने टेली कंसल्टेंसी सेवाओं में और विस्तार किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल ऑफिसर कम से कम 40 टेली कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करे। इस दौरान तृतीय चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के अंतर्गत की जाने वाली रणनीति एवं तैयारी के विषय में वार्ता की गई।
सीडीओ ने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत बच्चों का चिन्हीकरण किया जाय। क्षय रोग मुक्त अभियान के तहत एक्टिव केस के मरीजों का त्वरित इलाज किया जाय। उन्होंने 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज में सर्जरी को बढ़ाने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के साथ-साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं, इसके साथ ही बेड ऑक्पेंसी को भी बढ़ाया जाए। संस्थागत प्रसव में हो रही गिरावट के लिए तारून एवं हैरिग्टनगंज ब्लॉक में डिलीवरी प्वाइंट बढ़ाए जाएं। रक्ताल्पत्ता से ग्रसित महिलाओं को आयरन सुक्रोज इन्फ्यूशन किया जाए, आवश्यकता से अधिक का ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाए। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




