Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Education Officials Emphasize Timely Work and Accountability in Meeting

डीआईओएस की लिपिकों को दो टूक, समय से करें काम वरना कार्रवाई

Ayodhya News - अयोध्या में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों को शासनादेशों का गहराई से अध्ययन करने और समयबद्ध कार्य करने के लिए दिशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 7 Oct 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
डीआईओएस की लिपिकों को दो टूक, समय से करें काम वरना कार्रवाई

अयोध्या, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को दो टूक कहा गया कि वह शासनादेशों का गहराई से अध्ययन करें। लिपिकीय संवर्ग को कार्य के प्रति सचेत करते हुए समयबद्ध कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। डीआईओएस ने कहा कि आपकी योग्यता के आधार पर ही आपके काम की क्षमता निर्भर करती है। उन्होंने लिपिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय से कार्य पूरा करने की नसीहत करते हुए यह भी कहा कि यदि कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरती गई तो उन्हें दंड के लिए भी तैयार रहना होगा।

बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ और उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज शुक्ला और जनपदीय मंत्री प्रदीप कुमार सहित अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय के समस्त कार्यालय सहायक और जनपद के करीब 42 लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।