30 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है अन्य पिछड़ा वर्ग
Ayodhya News - अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इसके अलावा, फीस सत्यापन की अंतिम तिथि 15...

अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण के लिए शासन द्वारा निर्गत संशोधित समय सारिणी के अनुसार जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर निर्धारित है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की फीस आदि सत्यापन किये जाने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, निर्धारित है। कक्षा नौ-दस एवं कक्षा 11-12 के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 अक्टूबर है। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जयनाथ गुप्ता ने दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




