Ayodhya Development Review Meeting Winter Preparations and Health Initiatives Discussed कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न मिले : मण्डलायुक्त, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Development Review Meeting Winter Preparations and Health Initiatives Discussed

कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न मिले : मण्डलायुक्त

Ayodhya News - अयोध्या में मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ठंड से बचाव के उपायों, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, दिव्यांगजन पेंशन और श्रम विभाग की योजनाओं पर चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 26 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on
कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न मिले : मण्डलायुक्त

अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए जनपदों के प्रमुख स्थानों पर आमजन को ठंड से बचाव के लिए व्यवस्थायें की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न मिले, उन्हें रैन बसेरो में रखा जाय। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि रोगी कल्याण के लिए विभाग द्वारा कई लाभपरक योजनाएं संचालित की जाती है जिसकी नियमित समीक्षा की जाए । उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात चिकित्सकों व अन्य की उपस्थिति सीएचओ एप के माध्यम से तथा दवाईयों के डिमाण्ड भी आनलाइन ऐप के माध्यम से हों तथा सभी सरकारी चिकित्सालयों की साफ सफाई व शौचालयों की साफ सफाई नियमित बेहतर ढंग से हों। श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिको के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिको को इन कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ा जाए। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया है उनके रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हों। सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गेहूं की बुवाई की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता को देखते हुए नहरों में पानी टेल तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाय। मौके पर जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह व जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।