Ayodhya Development Committee Meeting Approves 23 Projects Worth 98 Crores 98 करोड़ लागत वाली 23 परियोजनाओं की शासन से मिली स्वीकृति, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Development Committee Meeting Approves 23 Projects Worth 98 Crores

98 करोड़ लागत वाली 23 परियोजनाओं की शासन से मिली स्वीकृति

Ayodhya News - अयोध्या में तीर्थ विकास परिषद की बैठक हुई, जिसमें 23 परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कार्यों की गुणवत्ता और सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। परियोजनाओं में CCTV, पब्लिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 27 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on
98 करोड़ लागत वाली 23 परियोजनाओं की शासन से मिली स्वीकृति

अयोध्या, संवाददाता। तीर्थ विकास परिषद की सहायता के लिए गठित नियोजन एवं विकास समिति की बैठक मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, समिति के सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर मौजूद रहे। सीईओ तीर्थ विकास परिषद संतोष कुमार शर्मा ने बैठक में बताया कि शासन द्वारा लगभग 98 करोड़ की लागत वाली कुल 23 परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें 10 परियोजनाओं की डीपीआर शासन द्वारा स्वीकृति हो चुकी है शेष प्रक्रियाधीन है। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में राम की पैड़ी पर दर्शकदीर्घा एवं पर्यटन सुविधाओं के कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में सम्बंधित आर्केटेक से कहा कि कार्यो की ऐसी योजना बनायी जाय कि पैड़ी के दिखने वाले भाग बहुत ही उत्कृष्ट लगे तथा राम की पैड़ी पर लगी प्रकाश के सभी लाईटों की कमाण्ड एक स्थान से हों। इस दौरान उन्हांने कहा कि परिषद द्वारा प्रस्तावित समस्त कार्यो में आवश्यक रूप से सीसीटीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाय।

शासन द्वारा स्वीकृति श्रृंगी ऋषि आश्रम में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रृंगी ऋषि आश्रम पर घाट के समानांतर बैठने हेतु बेंचो तथा कैफेटेरिया और आवश्यकतानुसार शौचालयों का भी प्रावधान किया जाय। अमानीगंज ब्लाक अंतर्गत रामपट्टी में स्थित गहनाग बाबा धाम के पर्यटन विकास हेतु कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में उन्होंने कहा कि गहनाग बाबा मंदिर सहित सभी परियोजनाओं में कहीं भी इंटरलॉकिंग ईट का प्रावधान न हों तथा डेकोरेटिंग स्ट्रीट लाइट के खंभे हो यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिरों व आश्रमों की जीर्णोद्वार के समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाय कि उसके आधारभूत संरचना बनी रहे, ताकि उनकी प्राचीन महत्ता को संरक्षित किया जा सकें। इस दौरान अयोध्या स्थित कौशलेस सदन, भास्कर भवन, संत निवास, ठाकुर राम जानकी नाई पंचायती मंदिर, आचार्य नरेन्द्र देव के परिक्षेत्र में स्थित गुलाबबाड़ी पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं गुप्तारघाट के सामने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बेंच प्रकाश व्यवस्था सहित स्वीकृति 23 परियोजनाओं के प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा पांच एजेंडा बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, डीएफओ प्रणव जैन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।