अयोध्या-शिकायत होते ही प्रधान कराने लगे नाली का निर्माण
Ayodhya News - अयोध्या में ग्राम सभा उछाहपाली के जयनारायण तिवारी ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर नाली निर्माण के बिना धन निकालने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया, लेकिन प्रधान ने आनन-फानन में निर्माण...

अयोध्या,संवाददाता। सोमवार को आयोजित समाधान दिवस मे ग्राम सभा उछाहपाली निवासी जयनारायण तिवारी ने जिलाधिकारी टीकाराम फुंडे को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान उछाहपाली विनोद कुमार व ग्राम पंचायत सचिव ज्योति यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिना नाली के निर्माण के ही धन निकाल कर गबन कर लिया। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को टीम गठित करने कर शाम तक रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था। अलबत्ता जांच टीम तो नहीं गठित हुई बल्कि अपने को फंसता देख ग्राम प्रधान व विकास विभाग ने बाहर से मजदूर बुलवाकर मंगलवार को ही नाली का निर्माण कार्य आनन-फानन में शुरू करवा दिया।
नाली निर्माण की सूचना मिलते ही शिकायतकर्ता जयनारायण तिवारी ने 112 डायल हंड्रेड पुलिस को बुलाकर कार्य रूकवा दिया। जयनारायण तिवारी ने बताया कि पहले कार्य को रुकवाने के लिए निवेदन किया,किन्तु उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वे कार्य रुकवा सकते हैं और न ही वे कार्य शुरू करने की लिखित अनुमति देने में सक्षम हैं। जब एडीओ पंचायत ने कार्य रुकवाने या जाँच कराने में असमर्थता जताई,तब मैंने 112 नंबर पर कॉल किया गया और पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद नाली निर्माण कार्य रुकवाया गया। एडीओ पंचायत मिल्कीपुर सुरेन्द्र राव से जब इस मामले मे बात की गई तो उन्होंने ‘हिन्दुस्तान को बताया कि नाली निर्माण का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा शुरू कराया गया था कि लेकिन शिकायत के बाद नाली का निर्माण रुकवा दिया गया है। जांच टीम आज गांव जाकर शिकायतकर्ता के शिकायत की जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




