Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAjay Film Released in Ayodhya Depicting Yogi Adityanath s Life
रिलीज हुई फिल्म अजय, देखने के लिए पहुंचे संत महंत

रिलीज हुई फिल्म अजय, देखने के लिए पहुंचे संत महंत

संक्षेप: Ayodhya News - अयोध्या में अजय फिल्म का प्रीमियर हुआ, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। फिल्म देखने के लिए संत महंत और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। दर्शकों ने कहा कि फिल्म ने कठिनाइयों के...

Sat, 20 Sep 2025 01:04 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अयोध्या
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। नियावां स्थित अवध माल में अजय फिल्म रिलीज की गई। यह फिल्म मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर निर्माताओं के द्वारा बताई जा रही है। फिल्म देखने के लिए स्थानीय लोगो के साथ बड़ी संख्या में संत महंत भी पहुंचे। फिल्म देखकर लौटे दर्शको ने बताया कि पिक्चर को देखने के दौरान हॉल जयकारों व तालियों की आवाज से गूंजता रहा। दर्शको के अनुसार कठिनाइयों के बावजूद दृढ़ संकल्प से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, इसका संदेश फिल्म दे रही है। मुख्य भूमिका फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी ने निभाई है।