Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्या5574 youths got employment fair CM Yogi distributed joining letters Ayodhya

मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, सीएम योगी ने अयोध्या में बांटा ज्वाइनिंग लेटर

अयोध्या में रविवार को रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना अंतर्गत 3415 छात्र छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन से भी लाभान्वित किया गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाताSun, 18 Aug 2024 03:27 PM
share Share

रोजगार मेले में रविवार को 5574 युवाओं को देश की नामी गिरामी 48 कंपनियों में रोजगार के अवसर मिले। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के डीएवी स्कूल ग्राउंड में नियुक्ति पत्र पाकर इन युवाओं के चेहरे खिल उठे। वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना अंतर्गत 3415 छात्र छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन से भी लाभान्वित किया गया।

सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे कृषि विवि कुमारगंज परिसर पहुंचे योगी ने सबसे पसहले रोजगार मेले का शुभारंभ किया। मेले में लगे स्टाल पर जाकर अवलोकन किया। टैबलेट लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान आई हुई कंपनियों तथा नियुक्ति के विषय में जानकारी की गई। मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने वाले 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस दौरान इसमें श्वतंक, अनमोल कुमार, ज्ञानदीप व अरविंद का चयन स्किल्ज़डेस्क प्रा०लि० (टाटा मोटर्स) में, अमृता वर्मा वी आदित्य कुमार का चयन फ्लिपकार्ट में, सोनाली चौरसिया वी अंशु यादव का चयन क़ुएस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में, अंतिमा वर्मा वह दिव्यांशी पांडे का चयन चैंबर्स ऑफ़ इंडिया माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज में तथा स्वाति कुमार भोजवाल व अनूप का चयन मिंत्र कंपनी में हुआ है। 

रोजगार मेले में 48 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन कंपनियों में प्रमुख रूप से विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी, आदि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां मौजूद थीं। रोजगार मेले में कल 10676 युवाओं ने पंजीकरण कराया जिसमें से 5574 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के प्रस्थान के पश्चात वृहद रोजगार मेले के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा किए जा रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण एवं शेष बचे टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति/राज्य कर एम देवराज कार्यक्रम स्थल पर ही उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित किया गया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें