अयोध्या गैंगरेप: आरोपी मोईद खान के साथ दर्जनों अन्य लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन का खतरा, ऐलान से हड़कंप
- अयोध्या में गैंगरेप आरोपी के साथ ही आम लोगों की जमीन पर भी बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को माइक से पूरे भ़दरसा कस्बा में उद्घोषण की गई कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा स्वयं हटा लें नहीं तो नगर पंचायत हटायेगी।
अयोध्या में गैंगरेप के बाद आरोपी मोईद खान की अवैध बेकरी पर बुलडोजर चल चुका है। अब भदरसा भरतकुंड में नगर पंचायत ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कमर कस ली है। इससे गैंगरेप आरोपी के साथ ही आम लोगों की जमीन पर भी बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को माइक से पूरे भ़दरसा कस्बा में उद्घोषण की गई कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा स्वयं हटा लें नहीं तो नगर पंचायत हटायेगी। यह भी कहा कि नगर पंचायत प्रशासन हटाएगा तो खर्च भी वसूलेगा। इससे हड़कंप मच गया है।
पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भ़दरसा कस्बा में गैंगरेप की घटना के बाद आरोपी मोईद खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अवैध बेकरी पर बुलडोजर चलने के बाद अब उसके बाद मोईद खां के भाई की काम्प्लेक्स तालाब और पूरानी भदरसा पुलिस चौकी श्मशान की जमीन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर टीम बनाकर तहसील प्रशासन ने भ़दरसा में सरकारी जमीन की पैमाइश की। जब पैमाइश शुरू की गई तो नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड में भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा निकला। अब नगर पंचायत ने उसे हटाने का मन बना लिया।
शुक्रवार को इसी उद्देश्य से माइक से पूरे भदरसा कस्बा में घूम घूमकर उद्धोषणा कराई गई। कहा गया कि सरकारी जमीन पर जिसने भी अतिक्रमण किया है वह खुद अतिक्रमण हटा ले नहीं तो नगर पंचायत अतिक्रमण हटायेगी तो हटाने में आने वाला खर्च अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा। नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड के अधिशासी अधिकारी इन्द्र प्रताप ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पैमाइश पूरी हो चुकी है, चिह्नीकरण हो चुका है। बेहतर होगा कि लोग स्वयं यह अतिक्रमण हटा लें। गौरतलब है कि नाबालिग से गैंगरेप का आरोप सपा नेता मोईद खान पर लगने के बाद से पूरे यूपी की राजनीति गरमाई हुई है। शासन के सख्त रुख के बाद से जिला प्रशासन से लेकर नगर पंचायत तक एक्शन में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।