Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़awanish awasthi and malini awasthi adopted monkeys and bears handed over the check to the zoo

अवनीश और मालिनी अवस्थी ने बंदर-भालू गोद लिए, चिड़ियाघर को सौंपा चेक

  • सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व IAS अवनीश अवस्थी ने सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लिया। इस मौके पर अवनीश अवस्थी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा को 151800 का चेक सौंपा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 08:36 AM
share Share

Awanish Awasthi and Malini Awasthi: लखनऊ प्राणी उद्यान में दो नवंबर शनिवार को अपनी पोती अहिल्या और पत्नी के साथ जू घूमने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी ने सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लिया। इस मौके पर अवनीश अवस्थी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा को 151800 का चेक सौंपा। बता दें कि वर्ष 2021 में मालिनी अवस्थी ने हिमालयन काला भालू का अंगीकरण किया गया था।

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में अंगीकरण योजना वर्ष 1994 में शुरू की गई थी। इस अंगीकरण योजना को शुरू करने का मकसद था कि देश-प्रदेश में कोई भी व्यक्ति, शिक्षण संस्थान, उद्योगबंधु, सेलिब्रिटी एवं बच्चे इस योजना से जुड़कर वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र, 80 जी के अंतर्गत टैक्स में छूट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें