कुशीनगर में ट्रक से टकराया ऑटो, 3 लोगों की दर्दनाक मौत; 5 घायल
- कुशीनगर में एक ऑटो पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उसमें बैठे 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Accident in Kushinagar: यूपी के कुशीनगर में सुबह-सुबह हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हैं। यहां सवारियों से भरा एक ऑटो पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गया। इससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह घाायल हो गए जिन्हें सीएचसी मोतीचक ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार हुए लोग बिहार के वाल्मीकि नगर के मदनपुर मंदिर से लौट रहे थे। मृतकों में मन्सा चौहान पत्नी छबिलाल (उम्र 40 वर्ष) निवासी पगरा हाटा स्कूल टोला, कांता चौहान पुत्र जगदेव फर्दमुंडेरा थाना कप्तानगंज (उम्र 65 वर्ष) और अवधेश चौहान पुत्र राम इकबाल थाना महुआडीह देवरिया के नाम शामिल हैं।
घायलों में गगन पुत्र गामा निवासी सेमरा थाना कप्तानगंज, कलवाशरी देवी पत्नी राम अवतार निवासी हरपुर बरवां थाना कप्तानगंज, रामभवन प्रजापति पुत्र राम अवध परसौनी हाटा, दिवाकर चौहान पुत्र छबिलाल निवासी पगरा स्कूल टोला हाटा और मुल्ला देवी पत्नी अवधेश चौहान पगरा स्कूल टोला हाटा शामिल हैं। सभी घायलों को सीएचसी मोतीचक ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
इन लोगों ने कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से अपने-अपने घरों को जाने के लिए ऑटो पकड़ा था। ऑटो की मथौली में किसान इंटर कॉलेज के पास हाटा-कप्तानगंज रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियां छिटककर नीचे गिर गईं। ऑटो ड्राइवर गगन भी घायल हो गया। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीन सवारियों की मौत हो चुकी थी। लोगों को पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालने में जुट गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दौड़ते हुए वहां पहुंच गए। उन्हीं में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 112 और नगर पंचायत मथौली की एंबुलेंस से घायलों को आनन-फानन में सीएचसी मोतीचक पहुंचाया। वहीं तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।