ग्रांडर से मजदूर घायल
अजीतमल। चकसत्तापुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर...
अजीतमल। चकसत्तापुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर कार्य कर रहा एक मजदूर ग्रांडर से कटकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
अजीतमल क्षेत्र के चकसत्तापुर गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण दिबियापुर के ठेकेदार मनीष कुमार द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार को नौ मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें मकनियापुर कानपुर देहात निवासी अंकित पुत्र गया प्रसाद ग्रांडर से सरिया काटने का काम कर रहा था। तभी अचानक सरिया काटते समय ग्रांडर फिसल कर पैर में आ लगा। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अंकित को साथी मजदूरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।