ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाभारी बारिश के कारण ग्राम बर्रूकुलासर में भरा पानी

भारी बारिश के कारण ग्राम बर्रूकुलासर में भरा पानी

बेला। बिधूना रोड मंडी समिति से लेकर बर्रुकुलासर भदौरा तक बनी सड़क की हालत

भारी बारिश के कारण ग्राम बर्रूकुलासर में भरा पानी
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSat, 18 Sep 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बेला।

बिधूना रोड मंडी समिति से लेकर बर्रुकुलासर भदौरा तक बनी सड़क की हालत जर्जर हो गई है। बर्रुकुलासर में रोड पर बाएं तरफ स्थित तालाब में झमाझम पानी भरा है। लोगों को निकलने में बड़े ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि उसी रोड से बच्चे भी विद्यालय जाते हैं। आज स्थिति यह है कि लोग निकलने को तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण हुआ था। अब स्थिति यह है कि पानी निकलने का साधन न होने के कारण बीचो बीच सड़क पर पानी भरा हुआ है। आने जाने में लोगों को दिक्कत महसूस होती है। इस मार्ग को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान देना अतिआवश्यक है। इस मौके पर आकाश, रमन सिंह, उजागर लाल, अवधेश कुमार, पूर्व प्रधान अभिमन्यु सिंह आदि ने बताया कि आज विद्यालय में छुट्टी होने के कारण बच्चे नहीं आए। तालाब में पानी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है की समस्या को निदान को प्रभावी कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें