ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयास्वच्छ भारत मिशन के बारे में किया जागरूक

स्वच्छ भारत मिशन के बारे में किया जागरूक

नगर पालिका परिषद में आयोजित एक विशेष शिविर में सभासदों व पालिका कर्मियों समेत आम लोगों को लोगों स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एसएसजी 18 एप पर जिलों को रेटिंग देने के लिए हो रहे सर्वेक्षण के बारे...

स्वच्छ भारत मिशन के बारे में किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 30 Aug 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद में आयोजित एक विशेष शिविर में सभासदों व पालिका कर्मियों समेत आम लोगों को लोगों स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एसएसजी 18 एप पर जिलों को रेटिंग देने के लिए हो रहे सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों से एप पर पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए जिले के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की गई।

गुरुवार को पालिका परिसर में अधिशाषी अधिकारी राधा तिवारी के निर्देशन में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ईओ के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के वीपीएम शिरीष मिश्रा, पालिका के अवर अभियंता निर्माण पीपी सिंह, अवर अभियंता जलकल विभाग विकास सिंह चौहान, एसआई ओंकार सिंह पटेल व आरआई मंशराम यादव उपस्थित रहे। वीपीएम शिरीष मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिलों को रेटिंग देने के लिए एसएसजी 18 एप के माध्यम से वोटिंग/सर्वेक्षण करवा रही है। आप सभी लोग गूगल से एसएसजी 18 एप डाउनलोड करके उसे खोलें। सबसे पहले भाषा फिर प्रदेश व जिला चुनें। जिला चुनते ही उसमें साफ सफाई से संबंधित चार सवाल आएंगे। हर सवाल के पहले आप्सन पर वोट करना है। वोट अवश्य और ज्यादा से ज्यादा करें जिससे जिले को प्रथम स्थान मिल सके। शिविर में जानकारी देने के बाद लोगों से एप पर वोटिंग भी कराई गई। शिविर में पालिका सभासद विवेक कुमार उर्फ कुल्लन नेता, रवि चतुर्वेदी, सतीश पाठक, प्रकृति कांत उर्फ छैयां त्रिपाठी, शनि कटियार, अवधेश गौतम, सुभाष, श्रीपाल, रचना कश्यप, सुनीता राठौर, पंकज मिश्रा, मोहम्मद राशिद, शनि कटियार व राहुल गुप्ता समेत नागेश, रोहित शुक्ला, रामआसरे गुप्ता, अतेंद्र आदि पालिका कर्मचारी व आत्मानंद शुक्ला, इंतखाब, नवीन तिवारी, पप्पू चौहान आदि जनता के लोग मौजूद रहे। 19

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें