ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैया11 मार्च तक बढ़ाया गया ट्रेनों का निरस्तीकरण

11 मार्च तक बढ़ाया गया ट्रेनों का निरस्तीकरण

फफूंद रेलवे स्टेशन से चलने वाली व यहां से गुजरने वाली वाली पैसेंजर ट्रेनें 16 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहा करेंगी। जिससे शनिवार को यात्रा करने वाले यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों की...

11 मार्च तक बढ़ाया गया ट्रेनों का निरस्तीकरण
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 14 Feb 2019 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फफूंद रेलवे स्टेशन से चलने वाली व यहां से गुजरने वाली वाली पैसेंजर ट्रेनें 16 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहा करेंगी। जिससे शनिवार को यात्रा करने वाले यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों की जगह अन्य संसाधनो से यात्रा करना पड़ेगी। जबकि आधा दर्जन ट्रेने पहले से ही निरस्त चल रही है।

फफूंद स्टेशन से चलने वाली 64159 कानपुर सेन्ट्रल - फफॅूद मेमू गाडी, 64161 फफॅूद शिकोहावाद जं. मेमू गाडी, 64164 शिकोहावाद जंक्शन फफूंद मेमू गाडी, 64162 फफूॅद कानपुर सेन्ट्रल मेमू ट्रेनें 16 फरवरी से 30 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार को रेलवे ने रद्द कर दी है। इसके पूर्व भी रूकने वाली चार जोड़ी यात्री ट्रेनें 15 फरवरी से शुक्रवार से चालू होनी थी। 13007 व 13008 अप व डाउन तूफान एक्सप्रेस 30 मार्च तक व 12419, 12420 अप व डाउन गोमती एक्सप्रेस व 12179 व 1280 अप डाउन सुपरफास्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस 11 मार्च तक के लिये निरस्त कर दी गई थी। जबकि दिल्ली की ओर जाने वाली कालका मेल सहित अन्य फफॅूद स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेने कई घण्टे देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें