ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयादो छात्र मालगाड़ी की चपेट में आए, एक की मौत

दो छात्र मालगाड़ी की चपेट में आए, एक की मौत

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद शुक्रवार सुबह दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कॉरिडोर...

दो छात्र मालगाड़ी की चपेट में आए, एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाFri, 15 Jan 2021 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद

शुक्रवार सुबह दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कॉरिडोर पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां फ्रेट कॉरिडोर की अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आए गाजियाबाद में एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। प्लेटफार्म पर जाते समय फ्रेट कॉरिडोर की रेल लाइन पार करते समय दोनों छात्र मालगाड़ी को नहीं देख सके और उसकी चपेट में आ गए।

शुक्रवार सुबह दिबियापुर के मोहल्ला इंदिरा नगर भट्टा बस्ती निवासी 19 वर्षीय मोहित उर्फ शिवम पुत्र रामदास व उसका दोस्त 22 वर्षीय आदित्य पुत्र देशराज सिंह गोमती एक्सप्रेस से गाजियाबाद में एनटीपीसी की परीक्षा देने जाने के लिए फफूंद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। फ्रेट कॉरिडोर पार करते समय दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे मोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आदित्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने गंभीर अवस्था के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया। सूचना पर स्टेशन अधीक्षक फफूंद अर्जुन लाल, जीआरपी चौकी फफूंद के चौकी प्रभारी राजेश कुमार, थाना दिबियापुर से उपनिरीक्षक मूलेन्द्र सिंह व मुकेश कुमार आदि मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण मृतक अपने छोटे भाई ऋषभ सिंह के साथ बचपन से ही अपने मामा प्रमोद सिंह निवासी भट्टा बस्ती दिबियापुर के घर पर रह रहा था और पढ़ाई करता था। मृतक के पिता व मां भगवतीगंज में रहते थे। पिता इलेक्ट्रीशयन का काम करते हैं। मोहित ने इसी वर्ष बीएससी फाइनल किया था। मामा ने बताया कि मोहित ने कुछ दिन पहले कहा था कि उसकी कोचिंग खत्म हो गई है और टेस्ट देकर प्रयागराज में मामा सब इंस्पेक्टर रविकांत के यहां जाकर सिविल सर्विस की तैयारी करूंगा। छोटे भाई का भी लखनऊ में एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज में इस साल एडमिशन हो गया है। मृतक मोहित की बचपन से ही घर के पास रहने वाले पुलिस कर्मी देशराज के पुत्र आदित्य से दोस्ती थी। साथ साथ पढ़कर दोनों एक साथ तैयारी कर रहे थे। ट्रेन से हादसे की खबर सुनकर स्टेशन पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। लोग घटना देखकर अपने आंसू नही रोक पा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें