ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाभूखंड नीलामी के लिए पालिका को दो दिन का और इंतजार

भूखंड नीलामी के लिए पालिका को दो दिन का और इंतजार

एक हफ्ता बीतने के बाद गुरुवार को पालिकाध्यक्ष सभासदों के साथ फिर डीएम से मिली। और भूखंड नीलामी की अनुमति दिए जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने दो दिन बाद निर्णय देने को कहा है। ऐसे में सोमवार तक निर्णय...

भूखंड नीलामी के लिए पालिका को दो दिन का और इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 17 Oct 2019 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एक हफ्ता बीतने के बाद गुरुवार को पालिकाध्यक्ष सभासदों के साथ फिर डीएम से मिली। और भूखंड नीलामी की अनुमति दिए जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने दो दिन बाद निर्णय देने को कहा है। ऐसे में सोमवार तक निर्णय आने की उम्मीद से सभासदों ने खुशी जताई है। मालूम हो कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र में सत्ती तालाब पर 10 बाई 20 फीट के 20 भूखंडों की सार्वजनिक नीलामी कराना चाहता है। हालांकि इसके लिए तिथि भी निर्धारित हो गई थी। मगर बीच में जिलाधिकारी ने नीलामी पर रोक लगा दी। अचानक भूखंडों की नीलामी पर लगाई गई रोक से पालिका के सभासदों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया था। भूखंडों की नीलामी पर अचानक रोक के बाद सभासद सबसे पहले नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनीता शुक्ला से मिले थे। और एक ज्ञापन सौंपकर नीलामी कराए जाने की मांग की थी। इसके बाद सभासद चेयरमैन के साथ एक सप्ताह पहले ककोर जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी से मिलने गए थे। तब जिलाधिकारी से उन्होंने नगर के विकास को देखते हुए नीलामी की अनुमति दिए जाने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उन्हें भरोसा दिया था एक सप्ताह में जांच करा कर भूखंडों की नीलामी की अनुमति दे दी जाएगी। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी स्तर से कोई संतोषजनक जवाब न आने पर गुरुवार को पुन: नगर पालिका चेयरमैन गायत्री देवी अपने बोर्ड के सभासदों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंची। डीएम से हुई वार्ता में अब यह निर्णय निकला है कि सोमवार तक निर्णय दे दिया जाएगा। डीएम द्वारा सहयोगपूर्ण वार्ता के बाद पालिकाध्यक्ष व सभी सभासदों ने खुशी जाहिर की। चेयरमैन गायत्री देवी ने बताया जिलाधिकारी के यहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर का विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर सभासद सतीश पाठक, पंकज मिश्रा, रवि चतुर्वेदी, भारत सिंह, रामू त्रिवेदी, श्रीपाल, अवधेश, छाया त्रिपाठी, सुनीता, राजवीर यादव, सुभाष, खुट्टू, मनोज चतुर्वेदी, मोहम्मद मियां समेत तमाम सभासद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें