नब्बे मिनट में नहीं आई एंबुलेंस नवजात की मौत
Auraiya News - रतनपुर गांव में एक नवजात की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पिता ने 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को बुलाया। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं आई, जिससे नवजात की दोपहर 12:30 बजे मौत हो गई। यह...
औरैया/बिधूना, संवाददाता। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक नवजात की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पिता ने 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं आई। इंतजार के बावजूद समय पर मदद न मिलने से बच्चे की दोपहर 12:30 बजे मौत हो गई। घटना ने अस्पताल और एंबुलेंस सेवाओं की गंभीर लापरवाही उजागर कर दी है। रतनपुर गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी लक्ष्मी ने रविवार को घर पर एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बुधवार सुबह 11 बजे नवजात की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी के आपातकालीन कक्ष पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने नवजात को मेडिकल कालेज चिचौली रेफर कर दिया। नवजात को मेडिकल कालेज ले जाने के लिए पिता राजीव कुमार ने 108 एंबुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई। करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद दोपहर 12:30 बजे नवजात की मौत हो गई। स्वजन शव को घर लेकर लौट गए। बाल रोग विशेषज्ञ डा. कृपाराम ने बताया कि नवजात को सांस लेने में दिक्कत थी, जिसके चलते उसे मेडिकल कालेज चिचौली रेफर किया गया था। 108 एंबुलेंस के प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया। सीएमओ डा. सुरेंद्र कुमार ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




