ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाडेंगू के तीन नए मरीज मिले, 219 हुए कुल केस

डेंगू के तीन नए मरीज मिले, 219 हुए कुल केस

औरैया। संवाददाता शहर के मोहल्ला आवास विकास, पढ़ीन दरवाजा व गोहना गांव में एक...

डेंगू के तीन नए मरीज मिले, 219 हुए कुल केस
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाMon, 29 Nov 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

औरैया। संवाददाता

शहर के मोहल्ला आवास विकास, पढ़ीन दरवाजा व गोहना गांव में एक एक डेंगू के केस नए सामने आए हैं। जिससे आवास विकास, पढ़ीन दरवाजा व गोहना गांव में ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 219 हो गई है।

जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर से मिली एलाइजा रिपोर्ट में जिले में तीन डेंगू के मरीज और पाए गए हैं। जिनमें औरैया शहर के आवास विकास निवासी 55 वर्षीय दिलीप पुत्र देवीदयाल, पढ़ीन दरवाजा मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय किरण पत्नी रवि और गोहना गांव निवासी 30 वर्षीय रुचि पत्नी नीरज हैं। एसीएमओ डा. शिशिरपुरी के मुताबिक अब जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 219 पहुंच गई है। जिसमें 25 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। 192 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। डेंगू से दो की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जहां पर डेंगू के मरीज पाए गए हैं। उनमें स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है। टीम वहां जाकर साफ-सफाई के प्रति लोगों को सचेत करेगी। साथ ही डेंगू पीड़ितों के परिजनों व बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल भी लेगी। बुखार पीड़ितों को दवा वितरित किया जाएगा। साथ ही डेंगू से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें