ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयापचनद में जल सफारी के लिए होगी कवायद

पचनद में जल सफारी के लिए होगी कवायद

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत शनिवार को यहां कहा कि पचनंद को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के साथ वहां जली जीवों के लिए जेल सफारी बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पचनद बांध...

पचनद में जल सफारी के लिए होगी कवायद
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSat, 24 Aug 2019 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत शनिवार को यहां कहा कि पचनंद को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के साथ वहां जली जीवों के लिए जेल सफारी बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पचनद बांध का मसला क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया लोकसभा में उठा चुके हैं।

देर शाम अपने पैतृक गांव फफूंद क्षेत्र के सल्हूपुर पहुंचे राज्य मंत्री का परिवारी जनों ने तिलक व आरती कर स्वागत किया। मंत्री ने अपनी वृद्ध मां के हाथों मुंह मीठा कर उनका आशीर्वाद लिया। पत्नी राधा देवी के साथ गांव पहुंचे मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पंचनाथ बांध व पर्यटक स्थल को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इससे पूर्व मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर दिबियापुर पहुंचे राज्यमंत्री का समर्थकों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। पुराने पैट्रोल पंप के पास भाजपा नेता नरेश पोरवाल के आवास पर स्वागत किया गया। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल के नेतृत्व में कई लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। चेयरमैन अरविंद पोरवाल, नरेश पोरवाल, सुबोध शुक्ला, राधेश्याम अग्रवाल, साधना पोरवाल, राघवेंद्र शुक्ला, राजेश पोरवाल, हरिश्चंद्र पोरवाल, श्रीनिवास पोरवाल, प्रमोद राजपूत, गौरव छोटू राजपूत, शोभित विश्नोई, ,नवीन पोरवाल आदि मौजूद रहे। पैट्रोल पंप तिराहे पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता चुन्नू, डा.भगवती द्विवेदी, अनुज कुमार गुप्ता प्रेम गुप्ता,मानवेन्द्र पोरवाल, आरसी त्रिपाठी ,कैलाश राजपूत आदि ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। फफूंद चौराहे पर राघव मिश्र की अगुवाई में मंत्री का स्वागत हुआ। राज्य मंत्री का अपने मोहल्ला रामकृष्ण नगर में भाजपा विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ला के नेतृत्व में समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर मुंह मीठा कराया। यहां से उनका काफिला आवास पर पहुंचा। यहां पर उनकी पत्नी राधा देवी ने तिलक कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक रमेश दिवाकर, जिलाध्यक्ष गीता शाक्य समेत कई प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें