ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयायोजनाओं को प्रदेश सरकार ने दिया धरातल रूप: विजय बहादुर पाठक

योजनाओं को प्रदेश सरकार ने दिया धरातल रूप: विजय बहादुर पाठक

अजीतमल। संवाददाता ब्लाक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भाजपा सरकार...

योजनाओं को प्रदेश सरकार ने दिया धरातल रूप: विजय बहादुर पाठक
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाFri, 30 Jul 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

अजीतमल। संवाददाता

ब्लाक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए योजनाएं गिनाई।

कार्यक्रम में सभापति विशेषाधिकार समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश विजय बहादुर पाठक ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने चलाई। जिससे पात्र लोग वंचित हो रहे थे। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में समान भाव से पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। जब केन्द्र के साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार हो तभी अच्छा विकास होता है। कोई भी अधूरी परियोजना का पूरा करना सरकार का दायित्व है। क्योंकि परियोजनाओं में जनता का पैसा लगता है। प्रदेश की प्रत्येक परियोजनाओं को भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के पूरा कर जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश कारागार मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी ने कहा कि भाजपा ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए समान भाव से काम किया है। त्रिस्तरीय चुनावों में भी विपक्षियों को अपनी मुॅह की खानी पड़ी। जब केन्द्र के साथ साथ प्रदेश में भी भाजपा सरकार होती है तो विकास की गंगा बहती है। भाजपा सरकार ने योजनायें चलाकर पूरे देश के लोगों को बिना भेदभाव के विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है। ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने दी गई जिम्मेदारी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताते हुये भाजपा की नीतियों के तहत समान भाव से पूरे क्षेत्र में विकास कराने की बात कही। कार्यक्रम में सीडीपीओ छाया वर्मा व ब्लाक काआर्डीनेटर अनामिका दीक्षित के नेतृत्व में आई गर्भवती महिलाओं में शारदा, प्रीति, साबरा, फिरोजा व स्वाती की गोद भराई की रस्म मुख्य अतिथि सभापति विशेषाधिकार समिति विधान परिषद विजय बहादुर पाठक व विशिष्ट अतिथि प्रदेश कारागार मंत्री जयकुमार जैकी, ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने बीडीओ अश्वनी सोनकर के साथ पूरी की। धात्री महिलाओं में प्रिंयका के पुत्र युग, विजेता की पुत्री प्रिया, तथा बबीता के पुत्र हर्ष को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार पूरा किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, चेयरमैन रानी पोरवाल, हरीओम वाजपेई, नवनीत तिवारी, यशवीर सिकरवार, अपना दल की जिलाध्यक्ष (महिला) रानी दोहरे, डा. प्रियंका सिंह, गु़ड़िया कठेरिया, ललिता दिवाकर, अनूप अवस्थी, बीडीओ अश्वनी सोनकर, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, अतुल तोमर, अरविंद कटियार, शिवम कुमार, पूर्व चेयरमैन मदनलाल पोरवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें