ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाहाईटेंशन की चपेट में आकर युवक का सिर धड़ से अलग

हाईटेंशन की चपेट में आकर युवक का सिर धड़ से अलग

जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के हाईटेंशन तार में फसकर एक युवक का सिर धड़ से अलग हो...

हाईटेंशन की चपेट में आकर युवक का सिर धड़ से अलग
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 15 Nov 2018 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के हाईटेंशन तार में फसकर एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वह भोर में खेत में पानी लगाकर साइकिल से घर जा रहा था। जबकि एक अन्य युवक तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे सैफई रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने शव उठने से मना कर दिया। एसडीएम के समझाने बुझाने पर परिजन माने। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के बदन सिंह रमपुरा निवासी संदीप उर्फ दीपू शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा 36 वर्ष गुरुवार सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर साइकिल से अपने खेत से वापस घर जा रहा था। गांव के मुख्य सीसी मार्ग पर झूल रहे हाईटेंशन लाइन में फंस जाने से संदीप का सिर धड़ से अलग हो गया। जबकि दूसरा धर्मवीर कठेरिया पुत्र कृपाल कठेरिया 35 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे मौके पर पहुंचे एसएसआई नन्हेलाल यादव ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि धर्मवीर की हालत नाजुक थी इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया है। घटना की खबर गांव में होते ही सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठी हो गयी। घटना स्थल पर पहुंची मृतक की मां राममूर्ति व पत्नी सरोज देवी बेहोश हो गई। मृतक के पुत्र अनुराग आठ वर्ष व पुत्री अवंतिका आठ वर्ष का भी रो रोकर हाल बेहाल था। हादसे से गुस्साए परिजनों ने शव का पंचनामा भरने से मना कर दिया। जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। घटना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रवेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष राजदेव प्रजापति ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाए जाने और लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन पंचनामा भरवाने को राजी हुए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें