ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयासभासद ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की

सभासद ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की

फफूंद। संवाददाता। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से आमजन को

सभासद ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाMon, 24 May 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

फफूंद। संवाददाता।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जागरूक किया जा रहा है। फिर भी वैक्सीन लगवाने से आम आदमी डर रहे हैं। उनके पास अपने गलत तर्क और उदाहरण हैं।

सभासद मुरसलीन खान एडवोकेट अपने वार्ड में घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांतियों को गलत बताते हुए जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए वार्ड निवासियों को प्रेरित किया। वार्ड निवासियों ने अपना रजिष्ट्रेशन कराने के लिए सभासद को बचन दिया। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक भय देखा गया। वार्ड सभासद ने बताया कि यह जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और प्रतिदिन लोगों को समझाया जाएगा। उन्होंने वार्ड वासियों व नगरवासियों से बिना आवश्यकता घर से बाहर निकलने की अपील की। साथ ही कोबिड गाइडलाइंस का पालन करने और आवश्यकता होने पर घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें