प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
औरैया। संवाददाता हाईवे रोड पर जनक नंदिनी वाटिका के समीप प्रशिक्षण सेंटर पर गुरुवार...
औरैया। संवाददाता
हाईवे रोड पर जनक नंदिनी वाटिका के समीप प्रशिक्षण सेंटर पर गुरुवार को दो छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। कर्मचारियों ने एंबुलेंस के माध्यम से छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में एक छात्रा को सैंफई पर किया गया।
शहर के इटावा रोड पर एक गेस्ट हाउस में ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। गुरुवार को प्रशिक्षण में शामिल छात्राएं विशाखा निवासी ग्राम सोनासी अनंतराम व लवली निवासी हसुलिया थाना अयाना गंभीर रूप से बीमार हो गईं। सेंटर पर मौजूद स्टाफ ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। एंबुलेंस से दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से बीमार छात्रा विशाखा को ऑक्सीजन लगाई गई। तथा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सफाई रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी कक्ष में मौजूद ईएमओ ने बताया कि दोनों छात्राएं बीमार थीं। जिसमें एक छात्रा बेहोशी की हालत में आई थी। उसका शरीर कांप रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि इस समय वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। जांच के बाद ही बीमारी का पता लग सकेगा। इस बाबत संस्था के राज्यवर्धन शुक्ला ने बताया कि सेंटर पर ठीक से प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मौसम के प्रभाव के चलते बच्चे बीमार हो गए थे। जिनका गंभीरता व पूरी जिम्मेदारी से इलाज कराया जा रहा है।
