ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे सड़कों पर फर्राटा भर रहे टेंपो

ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे सड़कों पर फर्राटा भर रहे टेंपो

नगर में फर्राटा भर रहे ऑटो ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। ऑटो चालक मनमाने तरीके से ऑटो रोक देते हैं। और सड़कों पर बेतरतीब ऑटो खड़े भी कर देते हैं। लेकिन यातायात पुलिस इन बेतरतीब खड़े ऑटो पर ध्यान नहीं...

ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे सड़कों पर फर्राटा भर रहे टेंपो
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 05 Nov 2020 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में फर्राटा भर रहे ऑटो ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। ऑटो चालक मनमाने तरीके से ऑटो रोक देते हैं। और सड़कों पर बेतरतीब ऑटो खड़े भी कर देते हैं। लेकिन यातायात पुलिस इन बेतरतीब खड़े ऑटो पर ध्यान नहीं जाता। हालांकि, कभी कभार चौराहों पर खड़े होमगार्ड या पीआरडी के जवान डंडा खटकाते नजर आते हैं।

सुभाष चौराहे से दिबियापुर रोड पर सबसे अधिक यातायात बाधित रहता है। ऑटो चालक पूरी रोड पर अपना अपने ऑटो खड़ी कर देते हैं, जबकि फुटपाथ पूरा पहले से ही दुकानदार घेरे हुए हैं। इसके अलावा संजय के जेसीज चौराहा, खानपुर चौराहा व बस स्टैंड के समक्ष ऑटो चालकों की ओर से बेतरतीब ढंग से खड़े किए जा रहे ऑटो यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। इतना ही नहीं चालक सड़कों पर मनमाने स्थानों पर ऑटो रोक देते हैं वही बीच सड़क पर ही ऑटो मोड़ने लगते हैं। जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है। लेकिन इस ओर ट्रैफिक पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। बस स्टैंड के सामने मेन रोड पर ऑटो खड़े रहते हैं।वहां मौजूद पीआरवी के जवान सामने की दुकानों पर बैठकर अपनी ड्यूटी पूरी करते रहते हैं। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस बाइक व अन्य वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती है। लेकिन प्रमुख चौराहों पर अवैध रूप से लगे ऑटो चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। क्योंकि उनसे पुलिस की वसूली होती है। यहां तक की ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुख्य सड़क के किनारे पर लगे वाहनों को हटाने की कोशिश तक नहीं करते। हालांकि, होमगार्ड या पीआरडी के जवान कभी-कभी डंडा खटकाते नजर आते हैं। लेकिन उनके डंडे का ऑटो चालकों पर कोई असर नहीं होता। और न ही वह अपने ऑटो सड़क से हटाते हैं। सुभाष चौराहा व संजय गेट पर बेतरतीब ऑटो खड़े रहते हैं। बता दें कि शहर में घूमने वाले कई ऑटो काफी पुराने हो गए हैं। उनकी हालत भी खस्ता है। जिनसे निकलने वाला हानिकारक धुआं प्रदूषण फैला रहा है। शहर के गोपाल शुक्ला, श्याम जी, गौरव सविता व दीपक गुप्ता आदि लोगों ने इन ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें