औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद और माध्यमिक शिक्षक संघ का स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों और प्रधानाचार्य की लंबित समस्याओं को हल कराने के लिए चर्चा की गई।
प्रधानाचार्य परिषद और माध्यमिक शिक्षक संघ का स्थापना दिवस 31 दिसंबर को जिले के अटसू कस्बे में स्थित गेस्ट हाउस में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री और प्रांतीय महामंत्री संयुक्त कुलदीप दुबे ने कहा प्रधानाचार्य और शिक्षकों की तमाम समस्याएं माध्यमिक शिक्षा विभाग में जानबूझकर लंबित रखी जाती है। ऐसी समस्याओं को हल कराने के लिए प्रदेश स्तर पर पहल की जाएगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक प्रेम नारायण दुबे ने शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने के लिए रणनीति बनाने की सलाह दी। जिससे संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके और शिक्षकों की समस्याएं भी समय से हल कराई जा सके। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रधानाचार्य परिषद के जिला उपाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित शिक्षक संघ के जिला मंत्री नवीन तिवारी उपाध्यक्ष शिव प्रकाश दुबे राम शरण मिश्रा सुरेश पांडे प्रांतीय नेता श्री नारायण दुबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय कुमार शुक्ला, दिनेश चंद्र द्विवेदी, बृजेश दीक्षित, जितेंद्र त्रिवेदी, आरके मिश्रा, कमलेश पांडे के अलावा शिक्षक सुधीर दुबे, प्रमोद दुबे, पुनीत दीक्षित, अवध मुरारी अग्रवाल, राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।