फफूंद। हिन्दुस्तान संवाद
नव वर्ष पर श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा मनेपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतिभा को देखकर दर्शकों की तालियां गड़गड़ाती रही।
महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को नववर्ष को लेकर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों ने लोकगीत भाषण, कविता, भर्जन आदि कार्यक्रम पेशकर अभिभावकों, शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय की छात्रा सोनम गुप्ता, रोजी, शेखसुचेता, कामिनी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुती देकर लोगों को वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया। महाविद्यालय के संरक्षक पंडित प्रताप नारायण त्रिपाठी ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहाकि छात्रों ने नूतन वर्ष पर अपनी प्रतिभा दिखाकर सराहनीय कार्य किया है। श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने कहाकि बीते वर्ष 2020 में काफी उतार चढ़ाव आए हैं। हम सब को कोरोना जैसी बीमारी के बीच गुजरना पड़ा है। इस अवसर पर डॉक्टर अमितांशु त्रिपाठी, शैलेंद्र दुबे, गिरीश दुबे, प्रेरणा दुबे, आकृति त्रिपाठी, महेंद्र दुबे, रेती रमन शुक्ला एवं राजकुमार उपस्थित रहे।