बाजारों में सन्नाटा, गलियां में लगी रही भीड़
लॉक डाउन के आठवें दिन बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में बंदी का असर दिखाई दिया। जबकि मोहल्लों में लोगों की भीड़ लगी रही। सड़कों पर वाहनों का आवागमन बराबर जारी रहा। हालांकि पुलिस लगातार गश्त करती...
औरैया। हिंदुस्तान संवाद लॉक डाउन के आठवें दिन बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में बंदी का असर दिखाई दिया। जबकि मोहल्लों में लोगों की भीड़ लगी रही। सड़कों पर वाहनों का आवागमन बराबर जारी रहा। हालांकि पुलिस लगातार गश्त करती रही। साथ ही चौराहों से निकलने वालों से लोगों से पूछताछ की गई।कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है लेकिन लोग फिर इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। गली व मोहल्लों में दुकानदार नियमों के विरुद्ध प्रतिष्ठान खोल रहे हैं। पुलिस देखते ही वह दुकान का शटर गिरा देते हैं। हालांकि नियमों का उलंघन करने वाले कुछ दुकानदारों को पुलिस ने चिंहित कर लिया है। सिपाही ऐसे मोहल्लों में लगातार गश्त कर रहे हैं। सड़कों पर भी कई लोग बेवजह घूमते नजर आते हैं। सब्जी व फल के ठेले भी गलियों की जगह मुख्य सड़कों पर लगे नजर आए। सभी मुख्य बाजारों जैसे सराफा बाजार, लेडीज मार्के ट व होमगंज में सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा को लेकर बाजारों में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही। साथ ही चौराहों पर पुलिस द्वारा बैरीकेड़िग भी कराई गई है।
